गलियां तेरी गलियां लिरिक्स Galliyan song lyrics - ek villain returns

 गलियां तेरी गलियां लिरिक्स Galliyan song lyrics - ek villain returns   


Song:- Galliyan returns 

Movie:- ek villain returns

Singer & music:- ankit tiwari 

Lyrics:- manoj muntashir 


Teri galiyan song lyrics
Teri galiyan song lyrics 



कुछ और नहीं बाकी मुझ में

तू जान मेरी तू दिल है 

सांसों के बिना तो जी लेंगे 

पर तेरे बिना मुश्किल है 


किस्मतें तेरी मेरी जुड़ी है 

मेरे हाथों में रब ने लिखी है


तेरी गलियां, गलियां तेरी गलियां

मुझको भावें, गलियां तेरी गलियां

तेरी गलियां, गलियां गलियां गलियां 

यूं ही तड़पावें, गलियां तेरी गलियां


(1)

तू ऐसी बाजी है ओह यारा

जीता भी जिसको मैं हारा भी 

तू मेरी गलती है तो सुन ले

ये गलती होगी दोबारा भी 


जाऊंगा मैं यहां से कहां 

मेरे पांव से लिपटी है 


तेरे गलियां, गलियां तेरी गलियां

मुझको भावें, गलियां तेरी गलियां 


(2)

रातों को तेरी खातिर, जगता रहा मैं काफीर 

तू सवेरा है मेरा 

टूटा परिंदा हूं मैं, तुझसे ही जिंदा हूं मैं

तू ही बसेरा है मेरा 


ता उमर मैं चला तब कहीं 

कदमों का हुई हासिल 


तेरी गलियां, गलियां तेरी गलियां

मुझको भावें, गलियां तेरी गलियां 

तेरी गलियां, गलियां गलियां गलियां 



Post a Comment

* Please Don't Spam Here. All the Comments are reviewed by Admin.

Previous Post Next Post