सारे तीरथ धाम आपके चरणों में sare tirath dham aapke charno me lyrics || bhajan lyrics

 सारे तीरथ धाम आपके चरणों में sare tirath dham aapke charno me lyrics || bhajan lyrics 

Sare tirath dham aapke charno mein lyrics
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में लिरिक्स 


दोहा:- कर्ता करे न कर सके 

पर गुरु करे सब होय

सात द्वीप नौ खंड में 

गुरु से बड़ा न कोय 



सारे तीरथ धाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में 


(1)

हृदय में मां गौरी लक्ष्मी,

कंठ शारदा माता है।

जो भी मुख से वचन कहे वो, 

वचन सिद्ध हो जाता है।

है गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु 

है शंकर भगवान आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों।।


सारे तीरथ धाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।।


(2)

जनम के दाता मात पिता है,

आप करम के दाता हैं।

आप मिलाते हैं ईश्वर से,

आप ही भाग्य विधाता है।

दुखिया मन को रोगी तन को 

मिलता है आराम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।


सारे तीरथ धाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।।


(3)

निर्बल को बलवान बना दो, 

मूर्ख को गुणवान प्रभु।

देवकमल और बंसी को भी,

ज्ञान का दो वरदान प्रभु।

हे महादानी हे महाज्ञानी 

रहूं मैं सुबहो शाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में


सारे तीरथ धाम आपके चरणों में

हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।।


सारे तीरथ धाम आपके चरणों में sare tirath dham aapke charno me lyrics || bhajan lyrics 



Post a Comment

* Please Don't Spam Here. All the Comments are reviewed by Admin.

Previous Post Next Post