Vighno ko harte hai lyrics विघ्नों को हरते हैं लिरिक्स | दुकालू यादव छत्तीसगढ़ी भजन | ganesh bhajan lyrics | cg bhajan lyrics
![]() |
Vighno ko harte hai lyrics |
स्थाई :-
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
भक्तों ने जब पुकारा
भक्तों ने जब पुकारा
वो चले आते हैं हमेशा
वो चले आते हैं हमेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
अंतरा:- (1)
ऋषि मुनि ज्ञानी ध्यानी
आते तेरे शरण में
करते हैं तेरा सुमिरन
बसते हो प्रभु मन में
बुद्धि के देने वाले
बुद्धि के देने वाले
हमको तेरा भरोसा
हो हमको तेरा भरोसा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
अंतरा :- (2)
गजराज है गजानन
दीन दुखियों के तुम दाता
मंगल करता प्रभु जी
तुम सबके भाग्य विधाता
माता है गौरा रानी
और पिता है महेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
अंतरा :- (3)
अर्जी सुनो हमारी
बालक है छोटे छोटे
ग्यारह दिनों से पड़े हैं
चरणों में तेरे ले के
सुर की गंगा बहा दो
प्रभु तो दिशा उपदेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
विघ्नों को हरते हैं
देवों के देव गणेशा
Vighno ko harte hai lyrics विघ्नों को हरते हैं लिरिक्स | दुकालू यादव छत्तीसगढ़ी भजन | ganesh bhajan lyrics | cg bhajan lyrics