आज है जगराता माई का मां को मना लेना लिरिक्स || aaj hai jagrata mai ka ma ko mana lena lyrics || Hindi Bhajan lyrics
Singer:- Bali Thakre
![]() |
आज है जगराता माई का मां को मना लेना लिरिक्स |
आज है जगराता माई का
मां को मना लेना
अरे ऐ भईया जी
जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा
जयकारे लगा लेना
अरे ऐ बहना जी
जरा ताली बजा लेना
(1)
मिलेगा जो मांगों तुमको, नहीं कोई शंका
सारी दुनिया में बजता है, माई का डंका
माई के दर पे,
शेरा वाली के दर पे, ज्योत जली है
सर को झुका लेना
अरे ऐ भइया जी
जरा ताली बजा लेना
(2)
ये हैं मेहरा वाली मैया, सबको खिलाती है
बिछड़े हुए सभी को मैया, पल में मिलाती है
माई के दर पे
मेरी माई के दर पे, जोत जली है
सर को झुका लेना
अरे ऐ भइया जी
जरा ताली बजा लेना
(3)
चिंतपूर्णी मैया सबकी, चिंता मिटाती है
हारे हुए सभी को मैया, तू ही जिताती है
भक्त सुनाए, मां की महिमा
तू संग में गा लेना
अरे ऐ भइया जी
जरा ताली बजा लेना
आज है जगराता माई का
मां को मना लेना
अरे ऐ भईया जी,
जरा ताली बजा लेना
हाथ उठा के जोर लगा
जयकारे लगा लेना
अरे ऐ बहना जी
जरा ताली बजा लेना
आज है जगराता माई का मां को मना लेना लिरिक्स || aaj hai jagrata mai ka ma ko mana lena lyrics || Hindi Bhajan lyrics