Tere bina jiya jaye na lyrics तेरे बिना जिया जाए न लिरिक्स | new hindi song lyrics, dev negi song lyrics, hindi song lyrics
करता बहाने तुझसे मिलने के सौ दफा ये
भला बुरा जाने न करम ओ गोरिया
दिन बिना देखे और रात बिना देखे बस
तेरी ओर चले ये कदम
तेरा हो जाऊं तेरा हो जाऊं
तेरा हो जाऊं कर इतना रहम गोरी
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
अंतरा:- (1)
तुझे न देखू तो ये मन सुन सान है
मेरे इश्क से जाना क्यूं तू अनजान है
हो....तुझे न देखू तो ये मन सुन सान है
मेरे इश्क से जाना क्यूं तू अनजान है
मुझे तो देख कभी प्यार की नजर से
बोली तेरी सुनने को मन बेकरार है
जो कह न पाया तुझे अब तक बात में
बिना बोले तू सुन ले
टूटेगा नहीं कभी प्यार का ये धागा मेरा
आके तू इसे बुन ले
तुझको चाहूं तेरा हो जाऊं
तेरा हो जाऊं कर इतना रहम गोरी
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
अंतरा:- (2)
बन जा हकीक़त मेरे सपनो की
तोड़ दे बंधन दुनिया की रस्मों की
हो...बन जा हकीक़त मेरे सपनो की
तोड़ दे बंधन दुनिया की रस्मों की
मैं तेरे खातिर अपनो से लड़ जाऊंगा
जो तू कहेगी ओ सारी खुशियां दिलाऊंगा
जो तेरा हो न पाया मैं तो मर जाऊंगा
कहना जरा तू सुन ले
टूटेगा नहीं कभी प्यार का ये धागा मेरा
आके तू इसे बुन ले
तुझको चाहूं तेरा हो जाऊं
तेरा हो जाऊं कर इतना रहम गोरी
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
तेरे बिना जिया लागे न ओ गोरिया
तेरे बिना जिया लागे न
Tere bina jiya jaye na lyrics तेरे बिना जिया जाए न लिरिक्स | new hindi song lyrics, dev negi song lyrics, hindi song lyrics