Deva ho deva ganpati deva lyrics देवा हो देवा गणपति देवा लिरिक्स | गणेश आरती Hindi bhakti song lyrics
![]() |
Deva ho deva ganpati deva lyrics |
स्थाई:-
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
अंतरा :- (1)
अदभुत रूप ये काया भारी
महिमा बड़ी है दर्शन की
प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाए
जो भी इच्छा हो मन की
प्रभु जो भी इच्छा हो मन की
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
अंतरा :- (2)
छोटी से आशा लाया हूं
छोटे से मन में दाता
इस छोटे से मन में दाता
मांगने सब आते हैं
पहले सच्चा भक्त ही है पाता
सच्चा भक्त ही है पाता
देवा हो देवा गणपति देवा
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
अंतरा :- (3)
भक्तों की इस भीड़ में
ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं
हां ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं
भेष बदल कर के भक्तों का
जो भगवान को छलते हैं
अरे जो भगवान को छलते हैं
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
अंतरा :- (4)
एक डाल के फूलों का भी
अलग अलग है भाग्य रहा
प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना दर्द उसी का
मत भूल विधाता जाग रहा
मत भूल विधाता जाग रहा
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में
हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन
स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
Deva ho deva ganpati deva lyrics देवा हो देवा गणपति देवा लिरिक्स | गणेश आरती Hindi bhakti song lyrics