आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा लिरिक्स - शहनाज अख़्तर || aaye tumhre dwar he ganraja lyrics || Ganesh bhajan lyrics
![]() |
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा लिरिक्स |
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार,
सुन लो हमरी पुकार, हे गणराजा
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
(1)
मां गौरा की आंख के तारे
सबके बिगड़े काज संवारे
सदियों से तेरी चली हुकूमत
गिरी नहीं सरकार
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार
सुन लो हमरी पुकार, हे गणराजा
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
(2)
करते तुम मूसा पे सवारी
तुम्हरी लीला सबसे न्यारी
देने वाले तुम हो दाता
नैया लगा दो पार
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार
सुन लो हमरी पुकार, हे गणराजा
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
(3)
तुम्हारे द्वारे आए सवाली
भर दो भगवन झोली खाली
तीन लोक के तुम हो स्वामी
देवों के सरदार
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार
सुन लो हमरी पुकार, हे गणराजा
आए तुम्हारे द्वार हे गणराजा
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा
सुन लो हमरी पुकार हे गणराजा
आए तुम्हरे द्वार हे गणराजा लिरिक्स - शहनाज अख़्तर || aaye tumhre dwar he ganraja lyrics || Ganesh bhajan lyrics